पलामू में दो जवानों की अचानक मौत से मची अफरा-तफरी, जांच शुरु, जानें मौत की वजह


पलामू(PALAMU): पलामू जिले में आज 13 जून को पुलिस लाइन मे रहने वाले दो जवानों की हुई मौत हो गई है. दरअसल एक जवान को अत्यधिक शराब पीने की वजह से तबियत बिगड़ने क़े बाद अस्पताल में इलाज में भर्ती कराया गया. जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरे जवान को हार्ट अटैक आने से मौत हुई. पुलिस लाइन में 2 जवानों की मौत के बाद पुलिस लाइन अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
दो जवानों की मृत्यु से पुलिस लाईन में मची अफरा-तफरी
वहीं घटना की जानकारी के बाद पलामू एसपी चंदन सिन्हा पुलिस लाइन पहुंचे. और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. आपको बता दें कि दोनों मृतक जवान बिहार के रहने वाले हैं. एक मृत जवान प्रकाश बिहार के लखीसराय का जबकि दूसरा जनार्दन सिंह बिहार के आरा का रहने वाले थे. उनमें से एक जवान को शराब पीने की लत थी. सोमवार की रात अचानक उसकी तबीयत खराब हुई. जिसके बाद साथी जवान और परिजन ने उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती करवाया.
4+