गिरिडीह(GIRIDIH):मोदी सरकार के नौ साल के सफल कार्यकाल को लोगो से रूबरू कराने का प्लान गिरिडीह में बीजेपी ने तैयार कर लिया है. इसी क्रम में गुरुवार को सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव के कार्यालय में जिला बीजेपी कमिटी की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार के नौ साल का कार्यकाल देश के लिए यादगार साबित हुआ है. और अब बीजेपी कार्यकर्ता कार्यकाल की जानकारी देने के लिए घरघर पहुंचने की तौयारी कर रहे है.
12 जून को कोडरमा के बगोदर में जनसभा में शामिल होंगी वसुंधरा राजे सिंधिया
बीजेपी जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा की पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए ही राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा इलाके में जनसभा करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री इस दौरान 12 जून को कोडरमा के बगोदर में जनसभा में शामिल होंगी. जबकि गिरिडीह लोकसभा के तोपचांची में ही 15 जून को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जनसभा होगा. जनसभा में कई और बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
तालाबों का सौंदर्यकरण हेमंत सरकार नहीं पीएम फंड से हो रहा है
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा की अभी जेएमएम और सदर विधायक की ओर से ये अफवाह उड़ाया जा रहा है कि निगल इलाके में तालाब का सौंदर्यकरण हेमंत सरकार करा रही है. जबकि हकीकत ये है कि मोदी सरकार के कार्यकाल से देश के हर जिलों को अमृत योजना के तहत फंड दिया गया है. ताकि तालाब के सौंदर्यकरण किया जाए. और लोगो को सुविधा उपलब्ध कराया जाए.
बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत कई लोग हुए शामिल
इधर सांसद प्रतिनिधि के कार्यालय हुए बैठक में बीजेपी नेता यदुनंदन पाठक, कामेश्वर पासवान, विनय सिंह, प्रदीप साहू समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके साथ ही जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी शामिल हुए.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+