जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):उतराखंड के उत्तरकाशी में टनल निर्माण के दौरान काम करनेवाले 41 मजदूर मालवा में गिर जाने की वजह से अन्दर ही फंसे हैं.उसमे सबसे ज्यादा झारखण्ड के घाटशिला जिले के मजदूर हैं, जो टनल के भीतर ही पिछले दो सप्ताह से फंसे हैं. और अपनी जिन्दगी से जद्दोजहद कर रहे हैं, जिन्हे सुरक्षित निकालने की कोशिश लगातार सरकार की ओर से की जा रही है. अब ये कोशिश अंतिम दौर में हैं, जिसे देर रात तक पूरा कर लिया जायेगा, और सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने का अनुमान है.
घाटशिला के विभिन्न गांवों से 60 लोग उतराखंड टनल निर्माण में काम करने गए हुए थे
वहीं मजदूरों के आज देर रात तक सुरक्षित निकालने की संभावना की खबर मात्र से ही इन मजदूरों के गांव और परिजन में ख़ुशी देखी जा रही है. घाटशिला डुमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों से लगभग 60 लोग उतराखंड टनल निर्माण में काम करने गए हुए थे, जिसमे से 6 लोग इस टनल के भीतर फंसे हुए हैं. जिसमे डुमरिया प्रखंड के मानिकपुर गांव के 3 मजूदर गुणाधर नायक,रंजित लोहार,और रविन्द्र नायक ,डुमरिया गांव के टिंकू सरदार,बांकिशोल के समीर नायक और कुंडालुका गांव के भुक्तु मुर्मू,शामिल है.
गांव के तीन अन्य साथी रणजीत लोहार और रवीन्द्र नायक भी इनके साथ ही टनल में फंसे
आपको बताये कि गुणाधर नायक अपने तीन बड़े भाई के साथ इसी टनल में काम करते थे, जहां दो भाई आदित्य नाक और मुक्तेश्वर नायक अपनी रात्री पाली की डयूटी समाप्त करके बाहर आ गए थे, जबकि छोटा भाई गुनाधर नायक सुबह की शिफ्ट में टनल की खुदाई करने के लिए टनल के भीतर गया था. इसी दौरान ये हादसा हुआ और उसमे वह फंस गया. वहीं के गांव के तीन अन्य साथी रणजीत लोहार और रवीन्द्र नायक भी इनके साथ ही टनल में फंसे हुए हैं.
फंसे परिजनों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लोग लगातार दुआ कर रहे है
टनल में फंसे मजदूरों के बाहर निकालने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किये जा रह हैं और आज देर रात तक इन सभी मजदूरों के बाहर निकलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं टनल में फंसे अपने परिजनों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लोग लगातार दुआ और पूजा पाठ कर रहे है.
इनके सुरक्षित बाहर निकलने की सूचना से इनमें ख़ुशी जगी है
आज देर रात तक इनके सुरक्षित बाहर निकलने की सुचना से इनमें ख़ुशी जगी है, और ये लोग सरकार के प्रयास की सराहना कर रहे हैं.अपने परिजनों के बाहर निकलने के बाद सबसे पहले ये लोग उनसे फोन पर बात करना चाहते हैं और फिर उसे अपने घर बुलाना चाहते है, ताकि अपनी नजरों से उसे एक साथ खुश देख पाए और पहले के जैसे एक साथ सभी परिवार अपने घर में रह पाए.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+