धनबाद(DHANBAD) : ऊर्जा मित्रों का गुरुवार को धैर्य टूट गया. 8 महीने से बकाया वेतन की मांग को लेकर गुरुवार को बिजली विभाग के जीएम के कार्यालय पर पहुंच गए. कार्यालय का घेराव कर दिया, नारा दिया -भुगतान बंद तो काम बंद. उनका कहना है कि 8 महीने से बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने से उनकी आर्थिक हालत खराब हो गई है. कई परिवार भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. मांग पत्र देने के बाद भी बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है. 10 दिसंबर को आश्वासन दिया गया था कि भुगतान कर दिया जाएगा, फिर भी भुगतान नहीं किया गया.
भुगतान नहीं तो काम नहीं का दिया नारा
अब जब तक भुगतान नहीं होगा तब तक काम नहीं करेंगे. इस संबंध में बिजली जीएम एचके सिंह का कहना है कि ऊर्जा मित्रों की मांगे जायज है. मैंने भुगतान के लिए ही कार्यालय बुलाया था. उनको बताना था कि भुगतान हो जाएगा, काम बंद नहीं करे. बिलिंग एजेंसी से बात हो गई है. एक सप्ताह के अंदर इन्हें कुछ महीनों का भुगतान कर दिया जाएगा. अब देखना है कि बिजली जीएम के आश्वासन पर ऊर्जा मित्र कितना भरोसा करते है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+