धर्म बदल कर सातवी बार शादी की कोशिश करने वाला असलम रांची से गिरफ्तार, जानिए उसके कारनामों की कहानी


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के भूली का रहने वाला फर्जी इंस्पेक्टर असलम फिर गिरफ्तार हो गया है. धर्म छिपाकर इस बार वह सातवीं बार शादी करने की कोशिश कर रहा था. बोकारो पुलिस ने असलम को रांची से पकड़ा गया. धनबाद के भूली का रहने वाला असलम इससे पहले छह शादियां कर चुका है. बोकारो के हरला थाना के सेक्टर 9 कुम्हार चौक के पास संजय कसेरा के नाम से फर्जी इंस्पेक्टर बनकर 17 वर्षीय नाबालिग से 7 दिसंबर की रात विवाह कर रहा था. इसी दौरान उसका भंडा फूट गया और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के पहुंचने पर असलम वहां से भाग निकला. उसके साथ पहुंचे बराती भी फरार हो गए.
नाबालिग के बयान पर मामला दर्ज
अगली सुबह नाबालिग के बयान पर हरला पुलिस ने असलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की गई. अंततः टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने उसे रांची से दबोच लिया. यह जानकारी सिटी डीएसपी, इंस्पेक्टर ने दी. बताया कि बोकारो के साथ धनबाद, रांची पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. पुलिस के हाथों पहले भी जेल जा चुका है. बाहर निकल कर फिर से इसी काम में लग गया था. उसके खिलाफ बोकारो, धनबाद, रांची और हजारीबाग में धर्म बदल कर शादी करने के साथ-साथ फर्जी इंस्पेक्टर बनने के मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+