रांची(RANCHI): झारखंड की सुस्त पड़ी राजनीति में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की किस्त को लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है. 11 दिसंबर से पांचवी किस्त भेजने की घोषणा सरकार के द्वारा की गई थी. लेकिन 11 तारीख बीत गया और पैसा अब तक किसी के खाते में नहीं पहुंचे है. इसे लेकर भाजपा ने सवाल उठाया है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार का बचाव करते हुए भाजपा को कठघरे में खड़ा किया है.
इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि सरकार से पूछा कि क्या मंईयां सम्मान का नारा सिर्फ चुनावी जुमला था. आखिर योजना की पांचवी किस्त अब तक क्यों नहीं भेजी गई. पैसा तो बेटियों के खाते में नहीं पहुंचा है. इस बीच ही पैसा वसूल करने का फरमान सुनाया जा रहा है. आखिर सरकार करना क्या चाह रही है. इसकी मंशा क्या है यह साफ करने की जरूरत है.
वहीं भाजपा इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ते हुए कहा कि भाजपा को अब जनता ने चुनाव में नकार दिया है. लेकिन अभी भी बयानबाजी से पीछे नहीं हट रहे है. हेमंत सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा कर रही है. जहां तक बात पांचवी किस्त कि है. यह भी एक से दो दिन में पहुंच जाएगी. इस योजना से ही भाजपा को दिक्कत है. वसूली पर आंसू बहाने का काम कर रहे हैं. यह बात याद रहे जिन लोगों ने गलत तथ्य को देकर पैसा लिया है उनसे वसूली हर हाल में होगी.
4+