रांची(RANCHI): झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा ली गई CGL की परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की याचिका पर सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने परीक्षाफल के प्रकाशन पर रोक लगा दी है. इसे लेकर एक याचिका दायर की गई थी. जिसपर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सभी दलील को सुनने के बाद रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक लगाई गई है. इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 22 जनवरी 2025 को होनी है.
4+