जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): बिस्टुपुर स्थित विमेंस कॉलेज में झारखंड छात्र मोर्चा ने जमकर हंगामा किया. छात्र मोर्चा ने कॉलेज में सीट बढ़ाने और अन्य मांगों को लेकर के बवाल काटा. छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज में छात्राओं के लिए सीट बढ़ाने की आवश्यकता है, मगर कॉलेज सीट नहीं बढा रहा है. इससे कॉलेज में छात्राओं को पढ़ाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों का यह भी आरोप है कि छात्राएं दौड़-दौड़ कर कॉलेज में परेशान हो चुकी हैं. मगर उन लोगों का एडमिशन कॉलेज की ओर से नहीं लिया जा रहा है. इससे सभी छात्राएं काफी परेशान हैं और कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग कर रही है.
अधिकारियों का निर्णय आते ही नामांकन होगा शुरू
वहीं इस बाबत जब कॉलेज के प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि फिलहाल महिला यूनिवर्सिटी हाल ही में नया सिद्धगोडा में बना है. फिलहाल अभी उसमें ऐसी स्थिति नहीं है कि उसमें नामांकन शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी, जिसके बाद निर्णय आते ही पुन: नामांकन शुरू होगा. छात्राओं ने अपनी मांग पत्र प्रिंसिपल को सौंप दिया है और प्रिंसिपल द्वारा समझाने के बाद छात्राएं शांत हो गई.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+