रांची(RANCHI): जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी हमेशा विवादों में घिरे रहते है. इरफान अपने बयानों के वजह से हमेशा विपक्ष के निशाने पर है. इस वक्त इरफान अंसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इरफान अंसारी किसी मंदिर में बैठ कर लोगों को बोलते दिखे कि वह एक समुदाय के वोट से जीतते हैं. दूसरे लोग वोट दे ना दे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.
भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ऐसा ही है. ये लोग केवल वोट बैंक के लिए बंगलादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे कर राजनीति कर रहे हैं. अटपटा बयान देकर देश और राज्य की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है. जनता ऐसे लोगों को चुनाव में जवाब देगी.
टीका औऱ लाल चुनरी ओढ़े इरफान अंसारी पहुंचे सदन
खुद का बचाव करते हुए विधायक इरफान अंसारी आज सदन में अलग अंदाज में दिखे. उनके माथे पर टिका और लाल चुनरी ओढ़े हुए दिखे. इसके बाद विधायक इरफ़ान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल टिका की बात करते है, वह ओढ़नी ओढ़ कर चले आये है. बाबूलाल पहले सेक्युलर थे लेकिन नागपुर से ऐसा क्या सिख कर आये है कि कट्टर बन गए. वह खुद जामताड़ा में काली मंदिर समेत कई मंदिर का निर्माण कर रहे है.
बाबूलाल एक अनाड़ी के जैसा काम कर रहे हैं. अनाप-सनाप ट्वीट कर खुद को बड़ा समझने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब जामताड़ा में बाबूलाल के विरोध में पुतला दहन करने की तैयारी है. बाबूलाल के प्रति लोगों में आक्रोश है. बाबूलाल ने क्रॉप कर वीडियो जारी किया है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+