जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : देशभर में लोग आई फ्लू वायरस के चपेट में आ रहे है. पूरे देश में इस वक्त कंजंक्टिवाइटिस तेजी से फैल रहा है. हर जगह इससे जुड़े मामले सामने आ रहे है. वहीं झारखंड में भी इसके कई मामले देखने को मिले. जमशेदपुर शहर आई फ्लू वायरस की चपेट में आ गया है. जहां क्रास संक्रमण की वजह से एक ही परिवार के सभी सदस्य संक्रमित हो रहे हैं. वहीं आई फ्लू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.
अस्पताल ने ड्राप के लिए निकाला टेंडर
एमजीएम अस्पताल सदर अस्पताल या आई हॉस्पिटल में रोजाना 50 से 60 मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, एमजीएम अस्पताल ने ड्राप के लिए टेंडर निकाला जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को आंखों में ड्रॉप डाला जा सके . इन सभी अस्पतालों में 1 सप्ताह का आंकड़ा देखा जाए तो लगभग आई फ्लू वायरस की चपेट में आए मरीजों की संख्या 800 पहुंच चुकी है, जो बड़ी चिंता का विषय है. बच्चे हो या बड़े सभी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई बैठक
संक्रमण काफी तेजी से शहर के लोगों में फैल रहा है जिससे लोग भी काफी चिंतित हैं. क्रास संक्रमण हर एक घर में एक मरीज पाया जा रहा है और उस मरीज से पूरे परिवार में यह संक्रमण फैल रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर एक बैठक बुलाया है. जिसमें किस तरह से रोका जा सके उस पर विशेष रुप से कार्य किया जाएगा वहीं डॉक्टरों ने लोगों से इस वायरस से डरने की बात नहीं कही है.
अस्पताल के अधीक्षक ने कही ये बात
कोल्हान के सबसे बड़े एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि शहर में काफी तेजी से आई फ्लू वायरस लोगों के बीच फैल रहा है और बड़ी संख्या में लोग वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इस बीमारी को लेकर पूरी तरह से अस्पताल भी अलर्ट पर है. लोगों से अपील है कि लोग इसे डरे नहीं मगर खुद से दूसरों को इस वायरस से बचाएं, सावधानी नहीं रखने से बच्चे बड़े सभी लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के पास पूरी तरह से इस वायरस के लिए दवा उपलब्ध है.
क्या है कंजंक्टिवाइटिस
कंजंक्टिवाइटिस एक तरह मौसमी बीमारी है. जिसे आम बोलचाल की भाषा में पिंक आई इंफेक्शन या आई फ्लू भी कहा जाता है. बता दें कि कंजंक्टिवाइटिस होने पर सबसे पहले आपके आंखों में सूजन और दर्द होता है. जिसके बाद आपके आंख लाल और गुलाबी हो जाती है. डॉक्टरों की माने तो यह एक संक्रामक बीमारी है. जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक तेजी से फैलता है. इसके अलावा यह आई कॉन्टैक्ट बनाने और संक्रमित व्यक्ति के खांसी या छींकने से भी फैलता है.
जानिए आई फ्लू वायरस के लक्षण
1- आंख पूरी तरह से लाल हो जाएगा.
2- आंखों में सूजन के साथ खुजली और पानी निकलेगा.
3- आंखों में अचानक काटा चूभने जैसा एहसास होगा.
4- यह 3 से 5 दिन तक रहेगा.
5- आई फ्लू देखने से नहीं बल्कि छूने से फैलता है.
6- परिवार के एक सदस्य होने से सभी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं.
7- आई फ्लू वायरस मरीज आंखों को छूकर उस हाथों से दूसरे के मोबाइल या किसी को छूता है तो दूसरे को भी वायरस की चपेट में लाता है.
8- आई फ्लू वायरस के मरीज अगर 3 से 4 दिन से ज्यादा यह वायरस बढ़ रहा है तू डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
जानिए आई फ्लू वायरस से कैसे बचे.
1- आंखों में चश्मा लगाकर रखें.
2- बार-बार गंदे हाथों से आंखों को ना छुए.
3- आंखों में जलन या कचरा आने की शिकायत के बाद ठंडे पानी से आंखों धोए.
4- साफ रुमाल या तोलिया से आंखों को पहुंचे.
5- आई फ्लू के मरीज से दूरी बनाए रखें.
6- आई फ्लू वायरस से डरे नहीं खुद ब खुद 3 से 5 दिनों में या ठीक हो जाएगा.
7- डॉक्टर से सलाह लेकर आंखों में कोई दवा डालें.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा
4+