गढ़वा(GARHWA): कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एक और घटना घटी है यह घटना गढ़वा जिले में हुई है.जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को हुई. नवीं कक्षा की छात्रा किरण कुमारी की मौत और अन्य तीन छात्राओं के बीमार होने का मामला प्रकाश में आने से शिक्षा विभाग मे हड़कंप मच गया.डीसी के निर्देश पर एसडीएम और शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व मे जाँच कमेटी का गठन किया गया है.
विस्तार से जानिए इस विषय को
कांडी कस्तूरबा विद्यालय की जांच करते अधिकारी ज़ब कमेटी के साथ जांच करने पहुंची तो मौत के कारणों की वृहद जांच की गई.वहीं इस विद्यालय में छात्रा किरण की मौत पर गहनता से जांच करने के बाद एसडीओ राज महेश्वरम ने विद्यालय परिक्षेत्र का निरीक्षण किया.इस दौरान किचन के साथ-साथ जल मीनार, खाद्य स्टोर, आवासीय रूम का भी निरीक्षण किया गया.अधिकारियों ने खाद्य पदार्थ का सैंपल संग्रहित किया. अधिकारियों ने छात्राओं से स्कूल की व्यवस्था के संबंध में पूछताछ भी की.एसडीओ ने छात्राओं से पठन पाठन, भोजन सहित रहन-सहन के बारे में भी पूछताछ किया गया. यह भी शिकायत मिली थी कि स्कूल के वार्डन जबरदस्ती छात्राओं को बीमार घोषित कर देते हैं और उन्हें घर भिजवा देते हैं.
छात्राओं को पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा गया
निरीक्षण करने आए जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार ने छात्राओं से कहा कि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. इसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत शिकायत करें किसी से डरने की जरूरत नही है.
अधिकारियों ने कहा है कि गहनता से जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में छात्रा की मौत हुई है. एसडीओ राज महेश्वरम ने बताया कि बच्ची की मौत के संबंध में वार्डन, गार्ड के अलावा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं का बयान दर्ज किया गया है. इधर इस मामले में राज्य सरकार ने मुख्यालय के स्तर पर जिला के उपायुक्त से पूरी रिपोर्ट की मांग की है.
4+