पलामू(PLAMU): पलामू जिले से दिल दहला देने वाली एक नहीं बल्कि दो-दो हत्या की घटनाएं समने आई हैं. बता दे कि पलामू के अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो युवको का शव बरामत किया गया है. जहा एक युवक की संदिग्ध मौत की पुष्टि हुई जिसका शव पांकी थाना क्षेत्र से मिला है वहीं दुसरे युवक के लगे सिर पर चोट के कारण मौत हुई हैं. और उसका शव चैनपुर थाना क्षेत्र से बरामत किया गया.
युवक के सिर पर वार कर की गई हत्या
बता दें कि पलामू जिले से शनिवार को चैनपुर थाना के अर्तगत गुरहा इलाके से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है जहां मृतक की पहचान सेमरटांड के निवासी लक्की चंद्रवंशी के रूप की गई हैं. जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मृतक युवक के सिर में वार कर उसकी हत्या की गई हैं. वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक लक्की शुक्रवार से ही घर से लापता था जिसके बाद हमारी खोजबीन से पहले हमारे बेटे का शव मिला हैं. वहीं मामले की छानबीन के दौरान थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने कहा कि युवक की सिर पर वार करके हत्या की गई है साथ ही मृतक के शरीर में कई चोटे भी पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है साथ ही हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान हमारी ओर से जल्द से जल्द करने की कोशिश की जा रही है.
उधार लिए पैसे के कारण तनाव में रहता था मृतक युवक
वहीं दुसरी घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के आस-पास हुई है जहां शनिवार सोनू ठाकुर नामक युवक का शव बरामद किया गया है बता दे स्थानिय लोगों द्वारा शव को देखने के बाद पुलिस को सुचना दी गई वहीं मौके पर प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंच कर आस-पास के लोगो से पूछ-ताछ कर मामले की जांच शुरु कर दी. वहीं मृतक की पहचान पांकी का रहने वाला सोनु ठाकुर के नाम पर हुई हैं. घटना स्थल पर मौजूद पांकी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक के गले में जख्म चोट के निशान पाए गए हैं.जिसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. परिजनो के अनुशार बताया जा रहा है कि मृतक सोनु शुक्रवार के सुबह से ही घर से लापता था.वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक सोनु ने किसी व्यक्ति से कुछ पैसे उधार लिए थे. जिसके कारण वह हमेशा परेशान व डरा-डरा सा रहता था.वहीं घटना स्थल पर मौजीद पांकी थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक के परिजनों के ब्यान के अनुशार सभी बिन्दूओं पर जांच की जा रही है और मामले की गंभीरता में जाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
4+