रांची(RANCHI): राजधानी रांची सट्टेबाजी,जिस्मफरोसी और नशा का हब बनता जा रहा है. हर दिन न्यूज चैनल और अखबरों में सुर्खिया बटरोर रहा है. जिससे अभिभावकों में बच्चों को लेकर एक डर बन गया.छोटे शहर से बच्चे राजधानी में रहकर पढ़ाई करने आते है. लेकिन यहाँ गलत संगत मिलने के बाद दूसरे राह पर चले जा रहे है. हाल ही में हुए पुलिसिया कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हुए है. शहर में थाईलैंड,बांग्लादेश की लड़कियों से जिस्मफरोसी का धंधा कराया जा रहा है.तो दूसरी ओर शहर में ब्राउन शुगर की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. अब तो सट्टेबाजी में भी एक बड़े सिंडीकेट का खुलासा हुआ है.
कुछ दिन पहले ही जिस्मफरोसी के धंधे में शामिल लड़कियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा है. जिससे शहर को सुरक्षित रखा जा सके. इसके अलावा नशे के सौदागरों पर भी लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं अब रांची पुलिस ने सट्टेबाजी के एक बड़े सिंडीकेट का खुलासा किया है. इस खेल में शामिल आठ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार सट्टेबाजों के पास से भारी संख्या में एटीएम सहित देशी पिस्तौल बरामद किया गया.
रांची पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है इसी कड़ी में रांची एसएसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार कारवाई की गई जिसमें सीसीएल कर्मी का पुत्र सहित आठ सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग राजधानी में रह कर किराया के मकान से सट्टा का खेल चलाते है. IPL में सट्टेबाजी का खेल समाप्त होने के बाद अब T20 वर्ल्ड कप को लेकर सट्टा बाजी किया जा रहा था. बताया जाता है कि जुआ खेलने वाले लोगों को ऑनलाइन सट्टा का खेल का खिलवाया जा रहा था.
इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली और छापेमारी करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके पास से 114 एटीएम कार्ड सहित देशी पिस्तौल लैपटॉप 26मोबाइल ,पास बुक सहित कई मोटरसाइकिल और जेवरात बरामद किया गया है.
पूरे मामले को लेकर रांची एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सट्टा बाजी का खेल राजधानी में पिछले 6 महीना से चल रहा था. गुप्त सूचना मिली और मोरहाबादी इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक से जब पूछताछ की गई तो मालूम चला कि ₹14000 में रूम किराया पर लेकर सट्टा का खेल बरियातू से संचालन किया जा रहा था.
पकड़े गए आरोपियों में ज्यादातर बोकारो जिले से हैं और सट्टेबाजी का तार भी इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग से जुड़ा हैं . गिरफ्तार किए गए युवकों में दीपक कुमार,सुभम कुमार,विनय कुमार,नीरज कुमार रजवार,विकास कुमार,राहुल l,सागर और आदित्य शामिल है. सभी लोग मिलकर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार ऐप के जरिए खिलाया करते थे फिलहाल पकड़े गए युवकों के आधार पर कई बैंक अकाउंट की जानकारी भी पुलिस को मिली है जिनकी जांच की जा रही है.
4+