गिरिडीह(GIRIDIH):आम तौर पर यूपी में अपराधी को लेजाने वाली पुलिस वैन पलटी है.जिस किसी भी बड़े अपराधी को किसी एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट किया जाता है तो उसे डर रहता है की कही गाड़ी ना पलट जाए.लेकिन ऐसे ही घटना झारखंड में भी अब देखने को मिली है.बगोदर थाना की पुलिस की वैन रेप के आरोपी को कोर्ट ले जाने के दौरन रास्ते में वैन पलट गई. वैन पलटते ही आस पास अफरा तफरी मच गई.
पुलिस जांच में जुटी
दरअसल रेप के आरोपी को लेकर वैन पेशी के लिए गिरिडीह कोर्ट जा रही थी. इसी दौरान बगोदर-सरिया रोड के सिगदांहा और बागोडीह मोड़ के समीप वैन एक पेड़ से टकरा गई.गाड़ी पलटने की सूचना पर एसडीपीओ नौशाद आलम के साथ सरिया और बगोदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस दुर्घटना में एक एसआई, आरोपी समेत चार लोग जख्मी हुए है.
दुर्घटना में घायल लोगों को देवकी हॉस्पीटल पहुंचाया गया.अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में बगोदर थाना के एसआई रोहित दांगी के साथ आरोपी, एक आर्म्स गार्ड और एक चालक बताया जा रहा है.
एक्सल टूटने से हुई दुर्घटना
घटना का कारण बगोदर थाना का सरकारी पुलिस जीप के एक्सल बताया जा रहा है. जिसके कारण चालक का गाड़ी से संतुलन खोया, और गाड़ी ने बागोडीह-सिगंहादा के समीप एक पेड़ में टक्कर मार दिया. जानकारी के अनुसार एससी-एसटी एक्ट और रैप केस के एक आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए बगोदर थाना पुलिस गिरिडीह कोर्ट पहुंचा रही थी. इसी दौरान गाड़ी का एक्सल टूटने के कारण गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. जिसमें एसआई और आरोपी समेत चार जख्मी हो गए.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+