दुमका(DUMKA): झारखंड की उपराजधानी के साथ साथ संथाल परगना प्रमंडल का मुख्यालय भी है दुमका. यही वजह है कि यहां कई प्रमंडलीय कार्यालय संचालित है और प्रमंडल के सभी 6 जिला के लोगों को जरूरत पड़ने पर प्रमंडलीय कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. उसी में से एक है बंदोवस्त कार्यालय. जमीन से संबंधित कागजात का नकल निकलवाने के लिए सभी 6 जिलों के लोगों को यहाँ आना पड़ता है.
मंगलवार से जारी है भूख हड़ताल
लेकिन इस कार्यालय की कार्यशैली समय समय पर विवादों में आ जाता है. गोड्डा जिला के महागामा अंचल के रहने वाले विभूति प्रसाद झा मंगलवार से ही कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर डटे है. दिव्यांग विभूति प्रसाद झा ने आयुक्त से आवश्यक कानूनी कार्यवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाया है. उन्होंने बंदोवस्त कार्यालय के पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाया है. बताया कि सेवानिवृत हो चुके पूर्व बंदोवस्त पदाधिकारी सुनील कुमार और वर्तमान सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी शादा नुसरत और परिमाण निरीक्षक सफरूद्दीन अंसारी ने उसे बर्दाद करने का काम किया.
आपत्तिवाद 1630/18 केस फाईल गायब
अवैध तरीके से उनके पर्चे में अन्य लोगों को जोड़ दिया गया है. जबकि पर्चा में अंकित नाम के लोगों से दूर दूर तक कोई रिस्ता नहीं है. परिवार में कोई विवाद नहीं है, लेकिन पर्चे में विवाद दिखाया गया. सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी कार्यालय में कभी कभार ही बैठते हैं. न्याय की गुहार कहां लगाये. नकल पर्चा 2020 से मांगने के बावजूद विभाग देने में असफल रहा है. आपत्तिवाद 1630/18 केस फाईल गायब है. जिस पर तीन बार सुनवाई हो चुकी है. विपक्षी के पास एक भी कागज नहीं है, इसके बावजूद उसके हक में फैसला दिया गया है. बिना पैसे का नकल नहीं मिल रहा है.
वर्षों से चक्कर लगाने को मजबूर
सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी के न्यायालय में अपील करने के बावजूद निचली अदालत में वाद पुनः भेज दिया जाता है. शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के कारण गोड्डा के महागामा से दुमका आने में काफी परेशानी होती है. नकल फाईल करने पर दो साल लग जाता है. जिसके पास पैसा होता है, उसे आसानी से नकल मिल जाता है. गरीब रैयत वर्षो परेशान होते रहते है.वर्षों से बंदोबस्त कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके दिव्यांग विभूति प्रसाद झा ने भूख हड़ताल का सहारा लिया है. भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. देखना दिलचस्प होगा कि कब साहेब की नजरें इनायत इन पर होती है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+