धनबाद(DHANBAD): बुधवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, पदाधिकारीओं एवं धनबाद मंडल के रेल शाखा अधिकारियों के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक हुई. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री सह स्थाई वार्ता तंत्र प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन ने आपातकालीन स्थिति में रेल कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारियों का रेल से जुड़े निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर इलाज की अनुमति देने, अस्पताल की सभी वार्ड को ए सी करने, दवा एवं डॉक्टर की कमी को जल्द से जल्द दूर करने की मांग राखी. यूनियन के पदाधिकारीओं ने मांग की कि सभी अस्पतालों में अभिलंब एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए एवं आपात स्थिति में रेफर होने पर रेल अस्पताल के द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाए.
धनबाद मंडल के सभी जगह यार्ड एवं रेल कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट की व्यवस्था की जाये. रांची/हटिया से बरकाकाना नए रेलखंड पर चालक दल को प्रतिदिन 120 किलोमीटर का भत्ता देने की मांग भी रखी गई. आज के स्थाई वार्ता तंत्र में केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय,केंद्रीय अपर महामंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन, केंद्रीय सहायक मंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, मीडिया प्रभारी एन के खवास एवं 14 शाखाओं से आए हुए यूनियन प्रतिनिधि रामरक्षा, सुनील सिंह, आर एन चौधरी, एम पी महतो, पी के सिन्हा, बी के साव, बी के दुबे, आई एम सिंह, आर के सिंह उपस्थित रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+