टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- जिंदगी बेहद कीमती होती है, ये भगवान की दी गई एक खूबसूरत नेमत है. जिसकी हिफाजत रखने की जिम्मेदारी इंसान की होती है. कभी-कभी बीमार पड़ने की हालत में डॉक्टरों के पास इलाज के लिए जाना पड़ता है. कभी-कभी गंभीर हालत में इलाज के दौरान महंगी दवाओं को खरीदना एक आम इंसान के लिए मुश्किल बन जाता है. ऐसी हालत में कुछ लोग खुदा बनकर मदद के लिए आ जाते हैं और अपनी तरकीब से कईयों को नई जिंदगी बख्शते हैं. उनके इस नेक काम को इतनी सरहना मिलती है कि जिसे शब्दों में बंया नहीं किया जा सकता . लौहनगरी जमशेदपुर एक संस्था कुछ ऐसा ही काम कर रही है.
एक तरकीब से बची कई जिंदगियां
जमशेदपुर के चर्चित एमजीएम अस्पताल में महंगी दवाओं के लिए भटक रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक संस्था आगे आई है. जो अपने अनोखे तरीके औऱ तरकीब से लोगों को इलाज में मददगार बन रही है. दरअसल, ये संस्था ने उन लोगों से हाथ फैलाना शुरु कर दिया, जिनके पास इलाज के बाद दवाएं बची रह जाती थी. यह जुगत रंग लायी कईयों को इलाज में मदद मिली और नई जिंदगी भी. इससे जिन लोगों ने जान बचाकर घर पहुंचा, उन्हीं लोगों ने इस पहल और मुहिम का दिल से स्वागत किया.
महंगी दवाएं दान कर रहे लोग
इस पहल को मुहिम तब मिली, जो लोगों ने इस नेक काम को समझा कि किस तरह गरीबों की जिंदगी बचाई जा रही है. इसलिए लोगों ने खुद से महंगी दवाओं को स्वेच्छा से दान करना शुरु कर दिया. संस्था का दावा है कि दान कि दवाओं से अब तक 150 गरीब लोगों की जान बचाई जा चुकी है. झारखंड मानवाधिकार सम्मेलन नाम की संस्था ने इस नेक काम को आगे बढ़ाया है. संस्था ने अस्पताल परिसर में दवा बॉक्स लगाया है. लोगों से अपील की है कि घरों में बची दवाओं को फेंकने की बजाए, उस बॉक्स में डाले.वैसी दवाएं, जिसकी एक्सपायरी डेट बची रहती है, उन दवाओं की जांच के बाद जरुरतमत मरीजों को दिया जाता है. हर सप्ताह उस बॉक्स को खोला जाता है. इसके बाद डॉक्टरों औऱ फॉर्मासिस्ट की मदद से सारी दवाओं की जांचकर जरुरतमंदों को बांटा जाता है. पिछले दो साल से संस्था की तरफ से आर्थिक तौर से गरीब मरीजों को मदद की जा रही है.
लोगों से अपील
संस्था ने लोगों से गुजारिश की है कि उनके इस मुहिम को आगे बढ़ाए और उन गरीब मरीजों की मदद की जाए, जो पैसे नहीं रहने के चलते दवा नहीं खरीद पाते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि एक्सपायरी दवाएं लोग बॉक्स में डाल देते हैं. संस्था ने लोगों से अपील की गई है कि ऐसी दवाएं ही बॉक्स में डाले जिसकी एक्सपायरी डेट खत्म नहीं हुई है.
4+