रांची(RANCHI): केंद्र में मोदी सरकार में झारखंड के दो सांसद को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.रांची सांसद संजय सेठ को रक्षा राज्य मंत्री तो अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट मंत्री बनाया है. दोनों नव नियुक्त केंद्रीय मंत्री के रांची पहुंचने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सभी प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया गया.
इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश में मोदी 3.0 सरकार बन गई है. जिसमें उनके कंधे पर बड़ी जिम्मेवारी दी गई है. जिसे पूरा करने की पूरी कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने का काम किया है. जबकि चुनाव में कांग्रेस के लोगों ने झूठे वायदे कर दिग्भ्रमित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस - झामुमो की सरकार है. लेकिन एक भी अपने वादे को पूरा नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार किसानों का गला घोंट रही है. जबकि केंद्र सरकार बनते ही किसानों के खाते में पैसा भेजने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में नल जल योजना का हाल बेहाल है. केंद्र सरकार फण्ड भेज रही है. लेकिन राज्य सरकार उस फण्ड पर डाका डालने का काम किया है. जैसे ही राज्य में भाजपा की सरकार आएगी ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे. मोदी योजना लाकर जनता के लिए भेजती है लेकिन राज्य सरकार उसे डकारने का काम कर रही है.
केंद्रीय बाल विकास विभाग मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सबसे पहले कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनता के वजह से ही एक बड़ी जवाबदेही उन्हें दी गई है.अब आधी आबादी को कैसे आगे लेकर चलना है इसपर भी काम करना है. केंद्र में तीसरी बार NDA की सरकार बनी है. यह सरकार जनता के विश्वास पर बनी है.मोदी ने जो वादा पूर्व में किया उसे पूरा करने का काम किया है. इसी का नतीजा है कि केंद्र में मोदी सरकार आई है. अब 2024 में ही राज्य में भी चुनाव है .विधानसभा चुनाव में भी झारखंड में इंडी गठबधन का सफाया कर सत्ता में आने का काम करनेगे.
4+