त्यौहार में भीड़ को लेकर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने लिया संज्ञान, रेल यात्रियों को राहत


कोडरमा (KODERMA): दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा में कोडरमा से मधुपुर, महेश मुंडा और कोडरमा से बरकाकाना जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसको देखते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर कर गाड़ी संख्या03605--03606 कोडरमा महेश मुंडा पैसेंजर गाड़ी संख्या03369--03370 कोडरमा मधुपुर पैसेंजर और गाड़ी संख्या03371, 03372 ,03608 ,03607 कोडरमा बरकाकाना पैसेंजर ट्रेनों में जनता की मांग पर तीन-तीन कोच अतिरिक्त लगाए जाने की सार्थक पहल की. इसके लिए मंत्री अन्नपूर्णा देवी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को कोडरमा लोकसभा की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया गया. इसके साथ ही जनता की मांग पर ट्रेन संख्या 12937, 12938 गरबा एक्सप्रेस का ठहराव भी कोडरमा जंक्शन पर हो गया. इस ट्रेन के ठहराव से शिक्षा के लिए छात्रों को कोटा आने-जाने वाले तथा यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
लोगों ने जताया आभार
इसके लिए कोडरमा की जनता मंत्री अन्नपूर्णा देवी और अश्विनी वैष्णव को बधाई देती है. बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष नितेश चन्द्रवंशी,जिला महामंत्री अनुप जोशी, राजकुमार यादव,पुर्व जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी,सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा,जिला मिडिया प्रभारी चन्द्र शेखर जोशी,डॉ नरेश पंडित, नगर अध्यक्ष राजेश सिन्हा, नवीन चौधरी, पिंकी जैन,विजय राम,उदय सिंह, रामबालक चौधरी,सांसद प्रतिनिधि पंकज मोदी, कल्टु सरकार,बलराम यादव,पिन्टु मजुमदार,शुशील जोशी, नवीन जैन, अमर सिंह,सुमित चन्द्र वंशी,अर्जुन संघई, अजय झा, आदि ने बधाई दी.
रिपोर्ट: अमित कुमार, कोडरमा
4+