एशिया के गहरी खदानों में शुमार है धनबाद का मुनीडीह खदान, जानिए ऐसा क्यों


धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल की मुनीडीह भूमिगत खदान केवल देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अधिक डीप कोल माइंस में शुमार है. यह खदान कई मायनों में महत्वपूर्ण है. एक तो गहराई के मामले में इसकी गिनती एशिया के खदानों में होती है. इसके अलावा बीसीसीएल की सबसे अधिक सुरक्षित खदान मानी जाती है, इसलिए इसे माइनिंग इंजीनियरों की पाठशाला भी कहा जाता है. देश में सबसे उच्चतम गुणवत्ता का कोयला यहां उपलब्ध है. नए इंजीनियरों को यहां देखने-समझने के लिए भेजा जाता है. यहां का पावर सपोर्ट लॉन्ग वॉल तकनीक से किया गया है.
खनन की व्यवस्था भी पूरी तरह से आधुनिक है
खनन की व्यवस्था भी पूरी तरह से आधुनिक है. नए भर्ती इंजीनियरों को यहां बहुत कुछ जानने को मिलता है. अभी हाल ही में 40 अफसरों को यहां भेजा गया था. उन माइनिंग इंजीनियरों में महिला इंजीनियर भी शामिल थीं. आपको बता दें कि बीसीसीएल का यह खदान धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क पर मुनीडीह में अवस्थित है. बाॅलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली अभी हाल ही में धनबाद आये हुए थे. इसी क्रम में उन्होंने मुनीडीह की भूमिगत खदान को देखा. इसे लेकर वह काफी उत्साहित दिख रहे थे. खदान में इंट्री से लेकर बाहर निकलने तक लगातार उनके चेहरे की भावभंगिमा बदलती रही. कभी प्रसन्नता तो कभी आश्चर्य चेहरे पर झलकते रहे. इतनी गहराई में मजदूरों को जमीन के नीचे काम करता देख हक्के-बक्के रह गए थे.
4+