दो दिवसीय दौरे पर सिमडेगा पहुंचे केंद्रीय मंत्री, शिवम सेना केंद्र एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल का किया उद्घाटन


सिमडेगा(SIMDEGA): जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा आज अपने दो दिवसीय दौरे पर सिमडेगा पंहुचे. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज सुबह 10 बजे सिमडेगा जिले के कोलेबिरा स्थित चटकटोली पंहुच कर शिवम सेवा केंद्र एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके बाद ये दिशा की बैठक में शामिल होने समाहरणालय चले गए. अपने दो दिनों के दौरे के दौरान मंत्री दिशा की बैठक सहित अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक और कई प्रखंड में खेल आयोजन में शामिल होगें. उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता को भारत सरकार स्वास्थ्य लाभ देने के प्रयास में जुटी है. राज्य सरकार को भी उसको आगे बढाने की जरूरत है.
मौके पर जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, मीडिया प्रभारी रवि कुमार कोलेबिरा, सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार मंडल, अध्यक्ष अशोक इंदवार, शिवम हॉस्पिटल के संचालक ललित कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन, प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमंब्रम, पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुजान मुंडा, महेंद्र भगत, ओम प्रकाश अग्रवाल, श्रद्धानंद बेसरा भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल थे.
रिपोर्ट: अमित रंजन
4+