धनबाद(DHANBAD): बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को निवर्तमान मेयर शेखर अग्रवाल के निवास पर केंद्रीय संस्कृति कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर धनबाद में एयरपोर्ट की जरूरत और मांग पर एक ज्ञापन दिया. मंत्री ने इस पर संबंधित मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराते हुए अनुमोदित कराने का आश्वासन दिया और धनबाद के विकाश हेतु अन्य समस्यों की भी जानकारी ली. और झारखंड को भी राजस्थान टूरिज्म राज्य बनाने की इच्छा जताई. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रमोद गोयल, महासचिव लोकेश अग्रवाल ,सह सचिव कृष्णा खेतान अमित जैन शामिल थे. कहा गया कि धनबाद में सिंफर, ISM IIT ,HURL, बीसीसीएल जैसे बड़े संस्थान है.
बाहर से बड़े डॉक्टर हवाई सेवा नहीं होने के कारण धनबाद नहीं आ पाते
बाहर से बड़े डॉक्टर हवाई सेवा नहीं होने के कारण धनबाद नहीं आ पाते है. धनबाद शहर के हजारों लोग प्रतिदिन रांची ,कोलकाता और दुर्गापुर से हवाई सेवा का उपयोग कर रहे है. ऐसे लोगों को अत्यधिक खर्च उठाना पड़ता है एवं समय की बर्बादी भी होती है. धनबाद देश की कोयला राजधानी है एवं बिहार के समय से ही बड़ी औद्योगिक नगरी है. धनबाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से आसपास के 100 किलोमीटर क्षेत्र के कई शहर इसे लाभान्वित होंगे. इनमें जैन तीर्थ स्थल, पारसनाथ, चिरकुंडा, आसनसोल, आद्रा, पुरुलिया जैसे कई शहरों को फायदा मिलेगा. पूर्व में बलियापुर में 756 एकड़ जमीन चिन्हित की गई थी. धनबाद जो पूरे देश को खनिज संपदा के रूप में अपनी सेवा प्रदान करता है, लेकिन उसे सुविधाएं जब देने की बात आती है, तो टाल दिया जाता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+