पलामू (PALAMU) : जहां एक तरफ पूरे शहर में बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की धूम मची थी, वहीं दूसरी तरफ एक दर्दनाक सड़क हादसे ने कई मां के कोख को सूना कर दिया. बता दें कि गुरुवार की देर रात नौडीह बाजार थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने करीब छह से आठ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें चार बच्चों की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रमीणों ने मौके पर ही गाड़ी चालक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत करवाया और चालक के शव को कब्जे में लेते हुए अस्पताल भेज दिया. यह घटना बिशनपुर पंचायत के भंगीया मोड़ के पास घटी.
घर के बाहर खेल रहे थे बच्चे
जानकारी के अनुसार तेज गति में गाड़ी छतरपुर से डुमरिया की तरफ जा रही थी. इसी बीच घर से बाहर खेल रहे बच्चे गाड़ी की चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गए. ग्रामीणों ने गाड़ी चालक को पकड़ कर इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच कुछ ग्रामीण आनन फानन में सभी घायल बच्चों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चों का नाम विवेक कुमार आशीष कुमार फिरोज और नीतीश हैं. घटना के बाद से ही इन बच्चों के घरों में मातम पसरा हुआ है.
बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा "पलामू के नौडीहा के विशुनपुर गांव में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो से कुचल कर 5 किशोरों के दर्दनाक मौत की अत्यंत दुखद सूचना मिली, एक किशोर की स्थिति नाजुक है. ईश्वर पीड़ितों के परिजनों को दुःख के इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि".
4+