रांची पुलिस ने दस लाख के इनामी तिलकेश्वर गोप को किया गिरफ्तार,टूटी PLFI की कमर


रांची(RANCHI): झारखंड में नक्सलियों के खात्मे को लेकर पुलिस अभियान चला रही है.चाहे वह माओवादी हो या PLFI सभी संगठन के खात्मे को लेकर पुलिस ने कमर कस लिया है.आज रांची पुलिस ने 10 लाख के इनामी PLFI रिजनल कमांडर को उसके एक सहयोगी समेत दबोचा है.गिरफ्तार उग्रवादी के पास से AK 47 का देशी हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया है.
इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी कौशल किशोर ने बताया PLFI अब अंतिम सांस में है.संगठन को पूरी तरह से साफ करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि PLFI के उग्रवादी अनगड़ा इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे.इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी किया.इस दौरान दोनों उग्रवादियों को दबोच लिया गया है.
4+