चाचा ने रिश्ते को किया तार-तार, नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म


रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से एक शर्मनाक सामने आया है. जिसने ना सिर्फ एक रिश्ते बल्कि पूरे समाज के लिए एक सवाल खड़ कर दिया है. दरअसल राजधानी रांची में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो पीड़ित लड़की का रिश्ते में चाचा बताया जा रहा है. पुलिस ने बच्ची की शिक्षिका की शिकायत पर आरोपी चाचा को गिरफ्तार किया है.
नाबालिग ने शिक्षिका से बताई दुष्कर्म की बात
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग ने शिक्षिका को बताया कि नाबालिग की मां अपने बच्चों को अपने भाई के घर रख कर शहर में काम करने जाती रहती थी. इसी दौरान लड़की का चाचा उसे अकेले पाकर छेड़छाड़ और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था. लेकिन वह डर से अपने घर वालों को इसकी जानकारी नहीं दे पाती थी. इसी बीच लड़की ने अपनी शिक्षिका को बताया कि, उसके चाचा उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करता था. जैसे ही शिक्षिका को इसकी जानकारी हुई उसने इस बात की जानकारी तुपुदाना ओपी पुलिस को दी.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए तुपुदाना पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की. पूछताछ में मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस ने मामले की प्राथमिकि दर्ज की. और फिर कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को पुलिस ने न्यू हुलहुंडू गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
4+