जमशेदपुर: दुर्लभ सिक्कों की 'JAMCOIN 2024' प्रदर्शनी की शुरुआत, लोगों में उत्साह


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के साकची स्थित बंगाल क्लब में 29वीं राष्ट्रीय स्तर की दुर्लभ सिक्कों की 'JAMCOIN 2024' प्रदर्शनी की शुरुआत की गई है. ये प्रदर्शनी 5 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगी. 29वीं राष्ट्रीय स्तर की दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी की कॉइन कलेक्टर क्लब मेजबानी कर रहा है. यह प्रदर्शनी जमशेदपुर के नागरिकों, स्कूली छात्रों, सिक्का उत्साही लोगों, विद्वानों और अन्य लोगों के लिए शुरू की गई है. जिसमे कॉइन कलेक्टर के 22 सदस्यों के अलावा राज्य के अन्य जिलों से आए सिक्कों के शौकीनों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है.
1, 2 और 5 के नोट से लेकर विदेश के डॉलर दीनार, रियाल प्रदर्शनी में दिखाया जा रहा है
वहीं आपको बता दें कि इस प्रदर्शनी में देश के पुराने सिक्के 1, 2 और 5 के नोट से लेकर विदेश के डॉलर दीनार, रियाल प्रदर्शनी में दिखाया जा रहा है, जहां स्कूली बच्चे भी आकर देश-विदेश के कॉइन की जानकारी हासिल कर रहे हैं, शिक्कों के प्रदर्शनी 1996 से लगातार शहर में की जा रही है, इस बार कोरोना काल के बाद इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.
इस प्रदर्शनी में दुर्लभ शिक्कों के साथ मुद्राएं भी देखी जा सकती है
वहीं इन शिक्कों की प्रदर्शनी देखने आए, लोगों ने कहा कि इस सालों भर से इसका इंतजार रहता है, इस प्रदर्शनी में दुर्लभ शिक्कों के साथ मुद्राएं भी देखी जा सकती है, मुगल काल से लेकर अब तक के शिक्कों को प्रदर्शनी में दिखाया गया है, जो शहर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, जिसे देखने के लिए लोग राज्य के अन्य जिलों से भी शहर पहुंच रहे हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+