रांची(RANCHI): राजधानी रांची में नशे के कारोबारियो पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नशे के सौदागरों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग श्री रोडवेज किशोरगंज के पास मादक पदार्थ की खरीद बिक्री कर रहे है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई. पुलिस ने छापेमारी करते हुए राकेश यादव और मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पांच अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए. फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार मुकेश यादव और राकेश यादव के पास से 12 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. दोनों मूल रुप से नालंदा के रहने वाले है. रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करता था. अब पुलिस इनसे पूछताछ के बाद और भी लोगों पर शिकंजा कस सकती है.
4+