Lok Sabha Election: जन्मस्थली धनबाद से झामुमो पच्चीस वर्षों में एक बार भी नहीं लड़ा लोकसभा चुनाव,जानिए अंतिम बार कब उतारा था मैदान में 

धनबाद में झामुमो की स्थापना जरूर हुई लेकिन पार्टी धनबाद को अपना गढ़ नहीं बना सकी. अलबत्ता संथाल पर ध्यान केंद्रित किया और अपनी ताकत में इजाफा किया. यह भी अजब संयोग है की पिछले ढाई दशक से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ा. आखरी बार 1999 में कंसारी मंडल चुनाव लड़े थे. लेकिन उनका वोट प्रतिशत ढाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सका था. इसी धनबाद की धरती पर 4 फरवरी 1973 को झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना हुई थी. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने धनबाद में अपनी ताकत बढ़ाने की बहुत अधिक कोशिश कभी नहीं की. हालाकि हर साल अभी भी धनबाद में स्थापना दिवस मनाया जाता है

Lok Sabha Election: जन्मस्थली धनबाद से झामुमो पच्चीस वर्षों में एक बार भी नहीं लड़ा लोकसभा चुनाव,जानिए अंतिम बार कब उतारा था मैदान में