दुमका(DUMKA):देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है.विभिन्न दलों के नेताओं की बयानबाजी से राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में अंतिम चरण में यानी 1 जून को मतदान होगा. यहां अभी तक राजनीतिक तपिश नहीं बढ़ी है, लेकिन मौसम की तपिश कहर बरपा रहा है.मौसम का पारा नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. सुबह से ही ऐसा लगता है मानो आसमान से आग का गोला बरस रहा हो. हीट वेभ से जनजीवन अस्त व्यस्त है.
दुमका में ‘लू’ से दो लोगों की मौत
सरकार द्वारा स्कूल के समय मे बदलाव किया गया है. अमूमन लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. इसके बाबजूद मजबूरी में लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है. शुक्रवार को दुमका जिला में मौत की 2 ऐसी घटना सामने आई, जिसे लू से मौत की संभावना जताई जा रही है. जामा थाना के निश्चितपुर गांव के समीप पेड़ के नीचे एक लावारिश वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेज दिया.
महिला के शव की अब तक नहीं हुई पहचान
शव की शिनाख्त नहीं होने की वजह से सुरक्षित रखा गया. घटना स्थल को देख कर ऐसा लगता है कि वृद्धा पैदल चलकर पेड़ के नीचे पहुंची हो और आराम करने के उद्देश्य से पेड़ की छांव में बैठी और उसके प्राण पखेरू उड़ गए. शव के बगल में कपड़े से बंधा एक टोकरी भी रखा हुआ है.बताया जा रहा है कि टोकरी में महुवा है. आशंका है कि महिला महुवा चुनकर लौट रही हो.
वन विभाग के भवन में रंगाई कार्य में लगे एक मजदूर की मौत
दूसरी घटना शहर के बन्दरजोरी की है. जहां वन विभाग के भवन में रंगाई कार्य मे लगे एक मजदूर की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मजदूर बांस को सीढ़ी पर चढ़ रहा था. अचानक उसे चक्कर आया और सीढ़ी से नीचे जमीन पर गिर पड़ा. इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान जरुवाडीह का रहने वाला मोहम्मद सरवर आलम के रुप में हुई है. जिस तरह मौसम कहर बरपा रहा है इस स्थिति में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+