धनबाद(DHANBAD): तोपचांची बाजार में 8 जनवरी को हुए जिलेटिन ब्लास्ट की घटना में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई. बाइक से जिलेटिन ले जाने वाले पिंटू वर्णवाल की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई है. पुलिस अभिरक्षा में 20 दिनों से उसका इलाज चल रहा था. पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना में घायल अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. सब्जी बेचने वाली महिला सुशीला देवी की कुछ दिन पूर्व ही मौत हुई थी. 8 जनवरी को तोपचांची, गोमो रोड सुभाष चौक स्थित सब्जी मार्केट में जिलेटिन विस्फोट में आरोपी पिंटू बरनवाल सहित सब्जी बेच रही पांच महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई थी. आरोपी पिंटू बरनवाल का बयान भी तोपचांची पुलिस अब तक नहीं ले सकी थी. वह विस्फोटक पदार्थ कहां से लेकर, कहां जा रहा था इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. घटना के बाद 9 जनवरी को पुलिस ने आरोपी पिंटू के घर से 246 पीस जिलेटिन और डेटोनेटर बरामद किया था. उसके खिलाफ तोप चाची थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किए गए थे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+