रांची (RANCHI): झारखंड में पुलिस प्रशासन में दो सीनियर ऑफिसर को प्रोन्नति मिली है गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक रैंक में प्रोन्नति दी गई है. पहले से ही दो लोग इस रैंक में हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्वीकृति के बाद अधिक सूचना जारी कर दी गई है.
जानिए किन्हें मिली है प्रोन्नति और कहां हुए हैं पदस्थापित
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी राज कुमार मल्लिक को नव सृजित अस्थाई संवर्गीय पद के विरुद्ध पुलिस महानिदेशक कोटि में प्रोन्नति दी गई है. राजकुमार मल्लिक 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. राजकुमार मल्लिक 1 जनवरी 2025 को रिटायर करेंगे. मुरारी लाल मीणा को भी पुलिस महानिदेशक रैंक में प्रोन्नति मिली है.मुरारी लाल मीणा इसी साल 31 दिसंबर को रिटायर करने वाले हैं.
प्रोन्नति के बाद राजकुमार मलिक पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के पद पर रहेंगे. अभी अपर पुलिस महानिदेशक थे.मुरारी लाल मीणा को प्रोन्नति के बाद पुलिस महानिदेशक रेल, झारखंड बनाया गया है.
4+