रांची(RANCHI):झामुमों के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि 15 दिन के बाद फिर से प्रधानमंत्री जी झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं, हज़ारीबाग में उनका कार्यक्रम होना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यालय से सूचना आई है कि वह विद्यालय के संबंध में घोषणा और आवंटन और एक और जनजाति ग्राम योजना की शुरूवात करेगें.
आदिवासियों के प्रति अचानक भाजपा के मन में उमड़ रहा प्यार
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जैसे ही चुनाव नजदीक आ गया है माननीय प्रधानमंत्री को आदिवासी बहुत प्रिय हो गए हैं. एक और राष्ट्रपति को भी एक तंत्र बनाकर उनका भी नाम लिया जा रहा है. आदिवासियों के प्रति अचानक उनका जो प्यार उमड़ रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड का जो बकाया राशि है प्रधानमंत्री को कम से कम उन्हें दे देना चाहिए. क्योंकि झारखंड के लोगें के लिए हेमंत सरकार ने 2019 में जनादेश के बाद जो योजनाएं लाई है उन योजनाओं में कुछ आसानी हो जाती. उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि 1 लाख 36 हजार करोड़ कोई छोटी राशि नहीं होती.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस राशि को सौगात बोलकर हमसे लिया था लेकिन हमें अब कोई उपहार नही बल्कि हमारा हक अधिकार चाहिए.जो हमारा पैसा आपके पास हैं जिसे आपने अपनी कॉर्पोरेट मज़दूर अडानी और अंबानी को दिया वो पैसा हमें वापस दे दीजिये.
आदिवासी के बेटे को झूठे केस में भेजा गया था जेल
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आदिवासियों की उन्हें इतनी चिंता थी तो, एक आदिवासी का बेटा जो इस राज्य के मुख्यमंत्री है उसे झटके से 5 महीने के लिए झूठे केस कर जेल में क्यों रखा, वह भी फ़र्ज़ी आरोप में. हाईकोर्ट ने भी कहा कि इस मामले पर कोई केस तो बनता ही नहीं न हेमंत सोरेन के नाम पर रजिस्ट्री थी न कोई खाता. लेकिन झूठे आरोप लगाकर उन्हें ED की ओर से गिरफ़्तार कर लिया गया था.
4+