कोलकाता और विदेशों से लाए गए फूलों से सजा मां छिन्नमस्ता मंदिर, आकर्षक सज्जा देख श्रद्धालु हो रहे है मोहित

कोलकाता और विदेशों से लाए गए फूलों से सजा मां छिन्नमस्ता मंदिर, आकर्षक सज्जा देख श्रद्धालु हो रहे है मोहित

शारदीय नवरात्र को लेकर रजरप्पा मंदिर को विदेशों से एवं कोलकाता से लाए गए फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरा मंदिर परिसर फूलों की खुशबू से महक उठा है और सारा परिसर गुलजार हो रहा है. जानकारी के अनुसार मंदिर को फूलों से सजाने के लिए कोलकाता से ही 25 कुशल कारीगरों को लाया गया है. और इन्होंने ही मंदिर को सजाया है. इन कारीगरों ने मां छिन्नमस्ता मंदिर के मुख्य मंदिर तथा तीनों गुंबदों और मुख्य द्वार के साथ-साथ निकासी द्वार को आकर्षक और मनमोहक ढंग से सजाया है.