रामगढ़ कोर्ट में भिड़ गए श्रीवास्तव गैंग के दो गुट,खूब हुआ हंगामा,पुलिस ने संभाला मोर्चा
.jpg)
.jpg)
रामगढ़(RAMGARH): कोर्ट परिसर में संगठित गिरोह के सदस्यों ने एक बार फिर सुरक्षा को कड़ी चुनौती दी है. सोमवार को श्रीवास्तव गैंग के लोग सीनियर और जूनियर की बात को लेकर आपस में कोर्ट परिसर में ही उलझ गए. अपराधियों की धमक से वहां मौजूद वकीलों और मुवक्किलों के बीच अफरातफरी मच गई. अपराधियों की एंट्री फिल्मी स्टाइल में हुई. कोर्ट परिसर में मौजूद आम व्यक्तियों और वकीलों को अपराधी रास्ते से इस कदर हटा रहे थे, मानो वहां फिल्म की शूटिंग चल रही हो. पलक झपकते ही दहशत का ऐसा माहौल बना की वकील और वहां मौजूद जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोगों ने तो कोर्ट के अंदर और बाथरूम में घुसकर अपने आप को सुरक्षित किया. मौके पर जाल बिछाकर बैठी पुलिस ने लगभग 20 अपराधियों को गिरफ्तार में लिया है. पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बताया कि कोर्ट में श्रीवास्तव गिरोह के अन्य गैंग के लोग भी मौजूद थे. उनकी भी पहचान की जा रही है.
इजलास में रियाज अंसारी पर हमला, हुई मारपीट
कुख्यात अपराधी रियाज अंसारी पर कोर्ट के इजलास में हमला हुआ. कोर्ट में अपने साथियों के बीच मौजूद रियाज अंसारी पर हमला किया गया था. जब रियाज कोर्ट में पेश होने पहुंचा उसी वक्त शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा के समर्थन में लगभग 25 से 30 आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी एक साथ कोर्ट परिसर में घुस गए. वे लोग रास्ते से सभी लोगों को हटा रहे थे और बॉस के आने की बात कर रहे थे. उनकी हरकतों से मची अफरातफरी से सभी लोग भाग खड़े हुए. कुछ पलों में ही वे सभी अपराधी पीडीजे की इजलास तक पहुंच गए और रियाज अंसारी पर हाथ डाल दिया. रियाज़ पर हाथ पड़ते ही पलटवार हुआ और झड़प शुरू हो गई. इजलास से लेकर कोर्ट गेट तक मारपीट चलती रही.
वर्चस्व की लड़ाई में फंसे अपराधी
जानकारी के अनुसार जेल में बंद श्रीवास्तव गिरोह का शूटर रियाज अंसारी और शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा के लोग आमने-सामने हो गए. बिहार राज्य से भी कई अपराधी रामगढ़ कोर्ट पहुंचे थे.
सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में रियाज अंसारी और उसके कई सहयोगियों की पेशी थी. इसमें शिव शर्मा भी शामिल था. पतरातू पुलिस कांड संख्या 105/25 में रियाज और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर चुकी थी. अपहरण के इस मामले में अमन श्रीवास्तव और उसके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. पुलिस की जांच में सभी आरोप सत्य पाए गए थे. श्रीवास्तव गिरोह के कई सदस्य इस कांड में शामिल थे.
रिपोर्ट:अनुज कुमार
4+