टाटानगर स्टेशन के बाहर CNG ऑटो में दो धमाके, चिंगारी से उठी आग ने बढ़ाई दहशत


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): सोमवार की सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेशन के मुख्य गेट के पास खड़ी एक सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर बाद दो तेज धमाके हुए. विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे यात्रियों और आसपास मौजूद लोगों में भय फैल गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो चालक पवन राय, जो कीताडीह का रहने वाला है, यात्रियों को स्टेशन पर उतारने पहुंचा ही था कि लोगों ने वाहन के नीचे से चिंगारी निकलते देख उसे तुरंत सावधान किया. चेतावनी मिलते ही चालक और यात्री ऑटो से नीचे उतर गए. इसके तुरंत बाद ऑटो से धुआं उठने लगा और कुछ ही क्षणों में वह आग की चपेट में आ गई.
सीएनजी सिलेंडर गर्म होने पर दो बार जोरदार धमाके हुए. हालांकि समय रहते सभी लोग दूर हट गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया. विस्फोट के बाद कुछ देर के लिए स्टेशन के बाहर यातायात भी बाधित हो गया.
घटना की सूचना पर पीसीआर वैन, RPF, GRP और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन दल ने आग पर नियंत्रण पा लिया. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल शॉर्ट सर्किट या गैस लीक की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
4+