धनबाद(DHANBAD) | झारखंड ने दो लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकारों को खो दिया है. जमशेदपुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक उदित वाणी के संस्थापक और संपादक राधेश्याम अग्रवाल का शनिवार की सुबह टाटा मुख्य अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. इसके पहले कोलकाता में शक्ति व्रत चौधरी का भी निधन हो गया था. शक्ति व्रत चौधरी काफी समय तक जमशेदपुर से जुड़े रहे. राधेश्याम अग्रवाल का निधन झारखंड के पत्रकारिता जगत में अपूर्णीय क्षति है. ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
पत्रकार संगठनों ने भी संबेदना ब्यक्त की है. 84 वर्षीय राधेश्याम अग्रवाल 1980 में जमशेदपुर से हिंदी दैनिक उदित वाणी का प्रकाशन शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. राधेश्याम अग्रवाल 2005 में झारखंड की शिबू सोरेन की सरकार में प्रेस सचिव भी रह चुके थे.ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा है कि दैनिक अखबार उदित वाणी के संस्थापक और मेरे मित्र राधेश्याम जी अग्रवाल के निधन की सूचना से मर्माहट हूं, उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. पत्रकारिता जगत में उनके अमूल्य योगदान को सदैव याद रखा जीजा. महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपनी धाम में स्थान दे. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+