सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया, जिसकी चपेट में आकर एक यात्री की मौत हो गई, तो वहीं एक दर्जन यात्री गंभीर रुप से घायल है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपको बताये कि ये पूरी घटना सरायकेला जिला के चांडिल- मुरी रेलखंड पर सुइसा- तिरुलडीह स्टेशन की है.
नीलांचल एक्सप्रेस पर गिरा हाईटेंशन तार, एक यात्री की मौत
आपको बताये कि सुइसा- तिरुलडीह स्टेशन पर आज अचानक नीलांचल एक्सप्रेस पर रेलवे के बिजली की तार गिर गई, जिसकी वजह से एक्सप्रेस में करंट आ गया, वहीं हाई टेंशन तार की जिसकी वजह से करीब एक दर्जन यात्री झुलस गये, तो वहीं एक यात्री की मौत की सूचना मिल वहीं ही है. सभी घायलों को बागमुंडी अस्पताल भेजा गया है.
रेलवे ने नहीं की है मौत की पुष्टी
सूचना मिलते ही रेलवे रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है. वहीं घटना के बाद यात्रियों में अफरा- तफरी मचा हुआ है. रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए कूच कर गए हैं. हालांकि रेलवे ने दो यात्रियों के झुलसने की बात कही है वहीं मौत की पुष्टि रेलवे ने नहीं की है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+