दुमका (DUMKA): दुमका के बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आगाज हो चुका है. प्रशासन इस मेला की तैयारी महीनों पर्व शुरू कर देती है. मेला क्षेत्र स्थित धर्मशाला, होटल और दुकानदारों को कई तरह के निर्देश दिए जाते हैं. लेकिन प्रशासनिक निर्देशों का पालन नहीं करना दो धर्मशाला को महंगा पड़ गया.
धर्मशाला संचालकों में मचा हड़कंप
बता दें कि आज दुमका के एसडीओ कौशल कुमार द्वारा बासुकीनाथ धाम मेला क्षेत्र स्थित मंडल धर्मशाला और विद्या भवन नामक धर्मशाला के कार्यालय को सील कर दिया गया. जानकारी देते हुए एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि कई बार इन दोनों धर्मशाला के संचालको को पार्किंग के साथ-साथ अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन उस निर्देश का पालन नहीं किया गया. जिस वजह से दोनों धर्मशाला के कार्यालय को तत्काल सील कर दिया गया है. चेतावनी दी गई है कि जो खामिया है. उसे जल्द दुरुस्त करें अन्यथा पूरे धर्मशाला को सील कर दिया जाएगा. प्रशासन की इस कार्यवाही से धर्मशाला संचालकों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+