दुमका(DUMKA): जिला के कामरदुधानी स्थित आर्चरी स्टेडियम में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के दो दिवसीय राज्यस्तरीय सांस्कृतिक समारोह-2022-23 का आगाज हो गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रणधीर सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद और जिला खेल पदाधिकारी ने दीप जलाकर किया.
इस मौके पर कमान अधिकारी रणधीर सिंह ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि संथाल परगना भले ही पिछड़ा क्षेत्र कहा जाता है लेकिन यहां के बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. मंच मिलने के साथ उनकी प्रतिभाओं में निखार भी आ रहा है. खासकर गर्ल्स कैडेट्स ने देश के दूसरे राज्यों में भी प्रदर्शन के बल पर अपना लोहा मनवाया है और क्षेत्र का नाम रौशन किया है.
उद्घाटन समारोह में बुद्ध शैक्षणिक विकास परिषद धनबाद से लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह, केरेला पब्लिक स्कूल ट्रस्ट तमाड़ से जय प्रकाश दुबे, आसरा से भागीरथ गोप भी मौजूद थे. लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय काठीजोरिया, लोहरदग्गा, तसरिया और तोड़ सुंदरी की 210 छात्राएं और भोगनाडीह, बसिया और तमाड़ के 170 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. दो दिनों तक यहां आदिवासी नृत्य, संगीत, लोकगीत, इंट्रूमेंटल, क्लासिकल, स्टोरी टेलिंग, पेंटिंग और डिबेट जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. जिसमें राज्य के सातों एकलव्य विद्यालयों के 380 छात्र और छात्राएं शिरकत करेंगे. प्रतियोगिता के आधार पर राज्यस्तरीय टीम व प्रतिभागियों का भी चयन किया जायेगा.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+