जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : शहर की कंपनी ने टीएसपीडीएल बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईटीआई पास फिटर इलेक्ट्रीशियन लोगों को कंपनी नौकरी देने जा रही है. उधर बहाली की प्रक्रिया शुरू होते ही झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया. मौके पर कहा कि राज्य सरकार ने 2021 में नियमावली बनाई है की प्राइवेट सेक्टर के कंपनियों में 75% स्थानीय युवा और युवतियों को नौकरी दी जाएगी. लेकिन इसकी अनदेखी टीएसपीडीएल कर रही है. उधर महासभा ने कंपनी के दोहरे नीति पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और अविलंब बहाली की प्रक्रिया पर रोक लगाने और स्थानीय को 75% नौकरी में शामिल करने की मांग की है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+