रांची(RANCHI): उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.माओवादी,TPC,TSPC और JJMP के खात्मे का प्लान तैयार कर चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली. तीन TSPC उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक कार्बाइन,मैंगजीन,जींदा कारतूस, नक्सली पर्चा समेत कई सामान बरामद किए गए है. उग्रवादियों की गिरफ़्तारी बुढ़मु थाना क्षेत्र से हुई है. सभी उग्रतवादी कमांडर दिवाकर गंझु उर्फ प्रताप जी के दस्ता का है. किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए केरेडरी और बुढ़मु थाना के सीमा पर इकट्ठा हुए थे.
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को गुप्त सूचना मिली की TSPC उग्रवादी संगठन के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है. जिसके बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई.सभी उग्रवादी एक बंद CCL क्वाटर के पास मौजूद थे. पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर सभी को दबोच लिया है. इस मामले का खुलासा रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने किया है. उन्होंने बताया कि बड़कागांव के केरेडरी और बुढ़मु इलाके में कई वारदात को अंजाम दे चुके है. हाल में बालू घाट पर हुई आगजनी की वारदात में भी शामिल थे.
गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रकाश गंझु, राहुल लहरी, मोनू कुमार बड़ाइक शामिल है. सभी पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है. TSPCउग्रवादी संगठन के कमांडर दिवाकर के दस्ते के सक्रिय सदस्य है. सभी रंगदारी के लिए गोली बारी कर दहशत फैलाने का काम करते थे. कई विकास कार्य में आगजनी और गोली बारी कर वर्चस्व कायम करते थे. इस छापेमारी में राम नारायण चौधरी,पुलिस उपाधीक्षक खलारी, रितेश कुमार महतो थाना प्रभारी बुढ़मु,एसाई सजीव कुमार के अलावा कई पुलिस जवान शामिल थे.
4+