देवघर(DEOGHAR): बाबानगरी देवघर में 22 जुलाई से शुरू हुए श्रावणी मेला 2024 में रेलवे ने कई रिकॉर्ड बनाया है. पूरे श्रावणी मेला के दौरान जसीडीह, देवघर, बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथधाम स्टेशन पर रेलवे द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था के साथ साथ श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ख्याल रखा गया था.
पूरे सावन माह में रेलवे द्वारा ये रिकॉर्ड दर्ज किया
देवघर में लगने वाला मासव्यापी श्रावणी मेला का समापन हो गया है. 22 जुलाई से 19 अगस्त तक आयोजित श्रावणी मेला में सड़क, रेल, पैदल और हवाई मार्ग से लगभग 50 लाख लोग बाबानगरी आये थे. इसमे से सबसे सुलभ, सरल और सस्ता रेल मार्ग ही होता है. ऐसे में पूरे सावन माह में रेल के माध्यम से लगभग 14 लाख यात्रियों ने यात्रा किया है. जो पिछले वर्ष की तुलना में 36.5 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान 10 लाख 41 हज़ार यात्रियों ने जसीडीह,देवघर, बैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम स्टेशन के टिकट लिया है जो पिछले वर्ष से 39.16 प्रतिशत अधिक है. श्रावणी मेला के दौरान रेलवे को 11 करोड़ 14 लाख रुपये की आमदनी हुई है जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 39 प्रतिशत अधिक है. पूर्व रेलवे ने अपनी इस उपलब्धि पर सभी यात्रियों को धन्यवाद दिया है.
रिपोर्ट ऋतुराज सिन्हा
4+