धनबाद(DHANBAD): धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वासेपुर गोलीकांड में एक की गिरफ्तारी की पुष्टि की और घटना का विवरण बताया. दूसरी ओर हजारीबाग जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह गिरोह के लगभग दर्जनभर गुर्गों को धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने बोकारो के हरला थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया है. चर्चा है कि पकड़े गए लोगों में अमन सिंह गैंग का छोटू भी शामिल है. इन लोगों से जीटी रोड के थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस वाले फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. लेकिन इसे भी पुलिस की उपलब्धि कहीं जा सकती है.
महिला को झांसे में लेकर किया ठगी
इधर, पुलिस अभी इन सब कार्यों में व्यस्त थी तब तक धनबाद थाने के हीरापुर में दिनदहाड़े ठगों ने पुलिस बनकर एक महिला से उसके गहने उतरवा लिए और यह सब बीच सड़क पर दिनदहाड़े किया गया. सूत्रों के अनुसार हीरापुर वीडियो ऑफिस के पास रविवार की दोपहर अपने आप को पुलिस बताकर 5 लोगों ने एक महिला को झांसे में लेकर उसके गहने उतरवा लिए और उन्हें मिट्टी का पुड़िया देकर फरार हो गए. आरोपियों के भागने के बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ. महिला के पति ने इसकी शिकायत धनबाद थाने में की है. भुक्तभोगी महिला ललिता देवी चिरागोरा के कैलाश अपार्टमेंट में रहती है. उनके पति ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर ललिता अपने फ्लैट से सब्जी खरीदने के लिए रिक्शा से हीरापुर हटिया जा रही थी. रिक्शा वीडियो ऑफिस के दूसरे गेट पर पहुंचा तो 2 लोग बाइक से आए और रिक्शे को रुकवाया. दोनों ने बताया कि वह पुलिस वाले हैं. कहा की छिनतई की घटनाएं हो रही है और आप गहने पहनकर चल रही है. ललिता से सारे गाने उतारकर पर्स में रखने को कहा. महिला ने जब विरोध किया तो पीछे से तीन और लोग आ गए .पांचों ने मिलकर ललिता से चेन और अंगूठी खुलवा कर ले लिया और ललिता को एक कागज की पुड़िया दी और कहा की पुड़िया को पर्स में रख लीजिए. इसमें आपके गहने है. इसके बाद पांचों बाइक पर सवार होकर निकल गए. उनके जाने के बाद महिला ने कागज की पुड़िया खोला तो उसमें मिट्टी देख उनके होश उड़ गए. इस घटनाक्रम को करने के लिए एक तरकीब निकाली गई थी. पहुंचे ठगों में से एक की चेन उतरवाकर रखवा ली. यह देख ललिता देवी भी प्रभावित हुई और उन्होंने भी ठगों के कहने के अनुसार गहने उतार लिए.
एक मामला सुलझता नहीं कि दूसरा आ जाता है सामने
महिला की शिकायत पर पुलिस ने वीडियो ऑफिस के पास की एक दुकान का फुटेज खंगाला. सीसीटीवी में 5 लोग महिला से गहने लेते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. कहा जा सकता है कि पुलिस किसी एक मामले को सुलझाने में लगती है तो दूसरे ढंग के मामले सामने आ जाते हैं .छिनतई की घटनाओं से धनबाद कोयलांचल के लोग पहले से ही परेशान हैं. इधर, रांची से खबर आई है कि चेन छीनने के बाद जब अपराधियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा तो एक ने चीन को ही निगल लिया. चेन अभी उसकी छाती में फंसी हुई है. चेन निकालने के लिए डॉक्टर भी परेशान हैं और पुलिस भी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+