निलंबित IAS विनय चौबे की बढ़ीं मुश्किलें, आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB चार दिन करेगी पूछताछ


रांची (RANCHI): उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व प्रधान सचिव और निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे से आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी पूछताछ करेगी. एसीबी की टीम चार दिनों तक उनसे पूछताछ करेगी.
27 जनवरी को ACB ने विनय चौबे को रिमांड पर लिया
जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को एसीबी ने विनय चौबे को रिमांड पर लिया था. वर्तमान में विनय चौबे हजारीबाग जेल में बंद हैं. वहीं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्हें 27 जनवरी को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए एसीबी को रिमांड की अनुमति दी.
अवैध संसाधन और कमीशन से धन अर्जन का आरोप
बताया जाता है कि 24 नवंबर को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एसीबी थाना में विनय चौबे समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस केस में विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संजीविता, ससुर सत्येंद्रनाथ त्रिवेदी, साला शिपिज त्रिवेदी, शिपिज की पत्नी प्रियंका त्रिवेदी के अलावा सहयोगी विनय सिंह और उनकी पत्नी सिमंधा सिंह को आरोपी बनाया गया है.
जांच में सामने आए अहम तथ्य
जांच के दौरान एसीबी ने बैंक स्टेटमेंट, वित्तीय लेन-देन और संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए. जांच में एजेंसी को यह जानकारी मिली है कि विनय चौबे ने प्रथम श्रेणी के लोक सेवक पद पर रहते हुए और उसके बाद भी अवैध संसाधनों और कमीशन के जरिए धन अर्जित किया.
4+