सारंडा मुठभेड़ के बाद मानवता की जीत! नक्सली के माता-पिता ने शव लेने से किया इनकार तो पुलिस ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया दिल


चाईबासा(CHAIBASA):सारंडा के घने जंगलों में हुई बड़ी मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर जहां देशभर में सुर्खियां बनी, वहीं इस घटना के बाद सामने आई एक मानवीय तस्वीर ने लोगों के दिलों को छू लिया है. मुठभेड़ के दौरान मारे गए कुख्यात इनामी नक्सली रापा मुंडा उर्फ रापा बोदरा उर्फ पावेल के माता-पिता के साथ किरीबुरू पुलिस द्वारा किया गया व्यवहार पूरे कोल्हान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
नक्सली के माता-पिता ने शव लेने से किया इनकार
मुठभेड़ के बाद नक्सली की पहचान होने पर उसके शव के अंतिम संस्कार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी.कई मामलों में ऐसे शव लावारिस रह जाते है. लेकिन किरीबुरू थाना प्रभारी रोहित कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक अलग पहल की. उनके निर्देश पर विशेष वाहन भेजकर उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के टोपकोई गांव से नक्सली के माता-पिता और ग्रामीणों को थाना बुलाया गया.थाना परिसर में वृद्ध माता-पिता बेहद टूटे हुए नजर आए.उन्होंने अपने ही बेटे का शव लेने से इनकार करते हुए कहा कि जिस बेटे ने गलत रास्ता चुना, उसका शरीर वे कैसे स्वीकार करें.
पुलिस ने किया कुछ ऐसा की जीत लिया दिल
इस पर थाना प्रभारी रोहित कुमार ने उन्हें समझाया कि बेटे की गलती के लिए माता-पिता दोषी नहीं होते और उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए.काफी देर तक चली बातचीत के बाद माता-पिता बेटे का शव लेने के लिए तैयार हुए. इसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें भोजन कराया, ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए और पूरे सम्मान के साथ विदा किया. यह घटना दिखाती है कि कठोर परिस्थितियों में भी पुलिस का मानवीय चेहरा समाज के लिए भरोसे और संवेदना का संदेश देता है.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+