धनबाद(DHANBAD): रेलवे लगातार धनबाद के लोगों और गरीब यात्रियों के साथ मनमानी कर रहा है. बीते समय मे लगातार रेलवे द्वारा कई स्लीपर बोगी को हटाया जा चुका है. जिससे गरीब यात्रियों की आवाजाही पर लगातार लगता जा रहा है ग्रहण, साथ ही टिकट को लेकर हो रही है मारा मारी. ट्रेन में स्लीपर बोगी घटने से अब लंबी दूरी की ट्रेनों में खूब मारामारी होती है. पहले एसी बोगियां बुक होती थी लेकिन अब स्लीपर बोगी ही बुक हो रही है. स्लीपर बोगियों में बर्थ की संख्या घटने से सबसे पहले स्लीपर बोगियों में ही वेटिंग का बोर्ड लग रहा है. होली में धनबाद आने के लिए ट्रेनों में एडवांस बुकिंग चल रही है. दूसरे राज्यों में रहकर काम करने अथवा पढ़ाई करने वाले लोग तेजी से ट्रेनों में धनबाद आने के लिए बुकिंग करा रहे हैं.
अबतक स्लीपर की सभी सीटें बुक, होली में कैसे आएंगे दूर रहने वाले विद्यार्थी
बता दें धनबाद आने वाली सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर क्लास की सीटें बुक हो चुकी है. अब होली पर धनबाद आने के लिए यात्रियों को एसी में टिकट कटाना होगा. आपको बता दें कि रेलवे लगातार स्लीपर बोगी में कटौती कर रहा है. इसका असर लोगों की जेब पर भी पड़ रहा है. धनबाद की बात की जाए तो यहां के बहुत से लोग बाहर रहते हैं. पढ़ाई करने के लिए यहां के छात्र काफी संख्या में बाहर जाते हैं. और होली जैसे त्यौहार में घर परिवार के बीच लौटना चाहते हैं. इस वजह से होली में आने वालों की संख्या बहुत होती है. ट्रेनों की बात कौन करें, बस आदि में भी जगह नहीं मिलती है .यही हाल यहां से बाहर जाने वाले लोगों का भी होता है. कोयलांचल में मिक्स्ड कल्चर है, बिहार, यूपी सहित दूसरे प्रदेशों के लोग काफी संख्या में रहते हैं. उन्हें भी स्लीपर कोच के बजाय एसी में टिकट का भाड़ा देकर ही जाना पड़ेगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+