रांची(RANCHI): रांची के हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी एचईसी में उत्पादन ठप है.यह काम करने वाले कर्मी और अधिकारी आंदोलनरत हैं. पिछले 14 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. हर दिन कोई न कोई आंदोलन चल रहा है. लगभग 1 महीने से प्लांट में उत्पादन ठप है. इधर केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक पहल होती नहीं दिख रही है.
झारखंड में भाजपा के 11 लोकसभा सदस्य हैं. इसके अलावा राज्यसभा के भी सांसद हैं. लेकिन कोई खास पहल होती नहीं दिख रही है. जब पूछा गया तो राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हम सभी सांसदों ने यह तय किया है कि एचईसी के मामले में वे केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर इसके जीर्णोद्धार की मांग करेंगे. संजय सेठ ने सिर्फ इतना ही कहा है कि कुछ ना कुछ तो किया जाएगा पर आदित्य साहू ने साफ तौर पर कहा कि एक डेलिगेशन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री से वर्तमान शीतकालीन सत्र के दौरान मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्लांट में उत्पादन होते रहना चाहिए ताकि प्लांट को आमदनी होती रहे. यह प्लांट के कर्मियों को सोचना चाहिए.
4+