बाबानगरी में हर घर तिरंगा अभियान की हुई शुरुआत, चैम्बर के बाइक रैली में शामिल हुए सैकड़ों लोग


देवघर (DEOGHAR ) - आजादी के 75 वें साल पर देश भर में आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो रही है.यह स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.. इसी कड़ी में बाबा नगरी देवघर में भी आज से इसकी शुरुआत की गई है.. संताल परगना चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स द्वारा बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाल लोगों को जागरूक किया गया. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ आश्रम स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन कर निकली बाइक रैली विभिन्न चौक चौराहे से गुजरी. इस दौरान विभूतियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया गया. चैम्बर के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि,सदस्य और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की.. जिस जिस रास्ते से बाइक रैली गुजरी वहां का वातावरण देश भक्ति नारों से गूंज उठा..चैम्बर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बताया की आज से सभी चैम्बर के सदस्य अपने अपने प्रतिष्ठानों और घरों पर तिरंगा लगाएंगे. अध्यक्ष ने कहाँ की 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे.
रिपोर्ट - रितूराज सिंहा, देवघर
4+