तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से रिटायर्ड शिक्षक की मौत, चालक फरार


देवघर ( DEOGHAR) - देवघर दुमका मार्ग पर रफ़्तार का क़हर देखने को मिला.. भागलपुर से देवघर आ रही स्विफ्ट डिज़ायर कार ने वृद्ध को कुचलते हुए लगभग 100 मीटर तक घसीटा..इस घटना में मौके पर ही स्थानीय सेवानिवृत शिक्षक की मौत हो गई.. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड़ के समीप की है.. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेज़ रफ़्तार कार भागलपुर से देवघर की ओर आ रही थी. इसी दौरान मॉर्निंग वाक पर निकले सेवानिवृत शिक्षक दुबराज यादव को अपने चपेट में ले लिया और सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी.. घटना के बाद कार सवार फरार हो गए है..सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंचे..घटना से मर्माहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.. इधर पुलिस शव को कब्जे में ले कर पुरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.. घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश बढ़ गया है..
रिपोर्ट -- रितूराज सिंहा, देवघर
4+