दुमका :आदिवासी गांव के विद्यार्थी कुश्ती और कराटे में अजमा रहे हाथ


दुमका (DUMKA): अमूमन संथाल परगना प्रमंडल का प्रिय खेल फुटबॉल माना जाता है. गांव से लेकर शहर तक फुटबाल प्रेमी मिल ही जायेंगे जो मैदान में फुटबाल के साथ दौड़ते नजर आ जाएंगे. लेकिन समय के साथ साथ युवाओं की सोच भी बदली है. अब संथाल समुदाय के बच्चे कुश्ती और कराटे जैसे खेलों में भी अपना दम खम दिखा रहे है.
बच्चों ने कराटे और कुश्ती में जीते कई पदक
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दो दिन पूर्व ही दुमका में खेलो झारखंड का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. प्रतियोगिता में जरमुंडी प्रखंड के आदिवासी गांव डूमरथर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर परचम लहराया. कराटे, कुश्ती जैसी प्रतियोगिता में आदिवासी गांव के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर गोल्ड जीतकर उम्मीद की नई किरण जागृत किया है. कराटे, कुश्ती जैसे प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, यूपी जैसे राज्य के ही विद्यार्थी हमेशा आगे बढ़े हैं. वही इस मिथक को तोड़ने के लिए प्रयासरत डुमरथर विद्यालय के विद्यार्थी लगातार जिला और राज्य स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. वही कराटे में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं. खेलो झारखंड प्रतियोगिता में वर्ग छः से अष्टम तक के 45 किलो वर्ग और 50 किलो वर्ग के सभी पदकों पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया. वही कराटे में एक रजत और 1 कांस्य पदक प्राप्त किया.
बच्चों की सफलता से परिवार में खुशी
बालक और बालिका वर्ग के 50, 45 वर्ग श्रेणी में डुमरथर स्कूल के देवान हांसदा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. तो वही बालिका वर्ग में सुमंती मुर्मू ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. वहीं रजत पदक दशरथ मुर्मू तो कांस्य पदक पर जगदीश मरीज ने कब्जा जमाया. बालिका वर्ग में पार्वती कुमारी ने रजत पदक तो मुन्नी कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया. कराटे में सोनिया कुमारी ने रजत पदक प्राप्त किया तो देवान हांसदा ने कांस्य पदक प्राप्त किया. इसके अलावे चक्का फेंक प्रतियोगिता में सोनिया कुमारी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सपन कुमार ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में क्षमता की कोई कमी नहीं है. जरूरत है ऐसे विद्यार्थियों को सही प्रशिक्षण एवं मौका देने का. कुश्ती और कराटे के लिए लगातार विद्यार्थियों को जिला स्तर में होने वाले प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा है. साथ ही राज्य स्तर पर भी कुश्ती प्रतियोगिता में इस विद्यालय के विद्यार्थी शामिल होकर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की सफलता पर विद्यालय परिवार द्वारा विजेताओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर राज्य स्तर पर किया जा रहा है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+